logo

शैलेंद्र हाजरा के खिलाफ गृहमंत्री का फेक वीडियो वायरल करने के आरोप में केस दर्ज

a6511.jpeg

द फॉलोअप डेस्क, रांची:

गृहमंत्री अमित शाह का कथित फेक वायरल वीडियो शेयर करने के आरोप में शैलेंद्र हाजरा के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाने में केस दर्ज कराया गया है। बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यालय मंत्री संजय कुमार मेहता के लिखित आवेदन पर यह केस दर्ज किया गया है। संजय कुमार महतो ने आरोप लगाया है कि शैलेंद्र हाजरा ने अपने फेसबुक अकाउंट से गृहमंत्री अमित शाह के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने और देश में अशांति फैलाने की मंशा से गृहमंत्री का फेक और एडिटेड वीडियो शेयर किया है। संजय कुमार महतो का दावा है कि इस वायरल वीडियो में गृहमंत्री को वो कहते दिखाया गया है जो उन्होंने कहीं भी व्यक्तिगत या सार्वजनिक जीवन में नहीं कहा। आरोप यह भी है कि झारखंड यूथ एसोसिएशन नाम के व्हाट्सएप ग्रुप पर रूपेश कुमार रजक नाम के व्यक्ति ने भी फेक वीडियो शेयर किया। 

बीजेपी के खिलाफ साजिश का लगाया आरोप
संजय कुमार महतो ने शैलेंद्र हाजरा पर राजनीतिक विद्वेष के तहत षड्यंत्र फैलाने के आरोप लगाया है। शैलेंद्र हाजरा पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को बीजेपी के खिलाफ करने की साजिश की। उनको भड़काने का प्रयास किया। 

Tags - Amit Shah Fake VideoArgora Police StationRanchi NewsJharkhand NewsShailendra Hajra