logo

धनबाद में BCCL कर्मी के घर का ताला तोड़कर 5 लाख के गहने समेत 27 हजार नकद की चोरी

sdvgv.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में चोरों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। कुछ दिनों पहले जहां चोरों ने रांची स्थित भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वहीं, इस बार चोरों ने धनबाद के भागाबांध बस्ती निवासी BCCL कर्मी मो साबिर शेख के घर को अपना निशाना बनाया है। यहां चोरों ने घर का ताला तोड़ कर करीब 5 लाख 27 हजार की चोरी की है। इस घटना में चोर साबिर शेख के घर से 5 लाख के जेवर सहित 27 हजार रूपये नकद लेकर फरार हो गये। घटना को लेकर पीड़ित साबिर ने जानकारी दी कि वह सोमवार सुबह सपरिवार बड़ा अम्बोना स्थित अपनी ससुराल गये हुए थे। जब गुरुवार सुबह परिवार वापस लौटने पर घर का दरवाजा खोल कर अंदर आए, तो घर के अंदर का मंजर देखकर हैरान हो गए। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, घर के अंदर के सभी कमरे का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा हुआ था। परिवार ने देखा कि अलमारी में रखे सोना-चांदी के डब्बे खाली पड़े हुए थे। साथ ही घर से करीब 5 लाख के गहने और 27 हजार रुपये नकद के साथ BCCL से मिले चांदी के मेडल गायब थे। पीड़ित ने बताया कि चोरी हुए गहनों में सोने की हार, 2 जोड़ी कान की बाली, नथुनी, एक जोड़ी झुमका, चांदी का हार, बाला, दो छल्ला, 4 जोड़ी पायल सहित कुछ जेवर शामिल हैं। बता दें कि साबिर चांदमारी कोलियरी में पंप ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। मिली जानकारी के अनुसार, चोर भागते वक्त अपना गलब्स, पेचकस और लोहे का सुवा घर पर ही छोड़ गये हैं। घटना की सूचना मिलते ही भागाबांध ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।

Tags - Dhanbad Theft Jewelery worth Rs 5 Lakh 27 Thousand Cash stolen BCCL worker Crime News