logo

ED की रेड : पूजा सिंघल मामले में हो सकती है CBI जांच, ED ने लिखा पत्र

POOJA_JI2.jpg

रांचीः
पूजा सिंघल मामले में ED को अभी कई संदेह है। ईडी को संदेह है कि पूजा सिंघल ने जिलों में उपायुक्त रहने के दौरान कई अनियमितताएं बरती हैं इसलिए इसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए। ईडी ने अनुशंसा की है कि इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआइ करेगी तो कई और खुलासे हो सकते हैं। ईडी सिर्फ मनी लांड्रिंग के एंगल पर ही जांच कर रहा है। ईडी की अनुशंसा के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि सीबीआइ इस पूरे मामले की जांच कर सकती है। 

 

क्या लिखा पत्र में 

ईडी ने सीबीआई मुख्यालय को इस संबंध में पत्र लिखकर जांच करने की अनुशंसा की है। पत्र में ईडी ने लिखा है कि सीबीआई इसकी जांच करे तो कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं क्योंकि, पूजा सिंघल और उनके सहयोगियों के यहां 2 दिन तक चली ईडी की छापेमारी में यह संकेत मिले हैं कि खान सचिव ने कई जिलों में डीसी रहने के दौरान कई अनियमितताएं की हैं। उन्होंने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित की हैं। पूजा सिंघल के मामले में भ्रष्टाचार के एंगल से भी जांचने की जरूरत है।

 

शुक्रवार को पड़ा था ईडी का छापा

बता दें कि अवैध खनन मामले में आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल व उनसे जुड़े व्यक्तियों के 25 ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह करीब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने एक साथ छापेमारी की है। पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह के आवास से भारी मात्रा में नकदी (करीब 20 करोड़) बरामद हुई है। सीए सुमन सिंह को ईडी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में हो सकता है आगे पूजा सिंघल को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।