द फॉलोअप डेस्क
कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पर रविवार को सीबीआई ने छापेमारी की। उन पर कल ही अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं का मामला दर्ज किया गया था। सीबीआई की टीम ने उनके घर पहुंचकर जांच शुरू की है।
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा आरजी कर मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी के डेमोंस्ट्रेटर डॉ देबाशीष सोम के घर भी पहुंची है। उन पर अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हो रहे भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।
अख्तर अली ने संदीप घोष पर भी आरोप लगाया है कि उन्होंने अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं को बढ़ावा दिया और भ्रष्टाचार किया। अख्तर अली ने यह भी दावा किया है कि संदीप अस्पताल परिसर में एक रैकेट चलाते थे, जिसमें कई स्टूडेंट्स भी शामिल थे। उन पर पैसे लेकर स्टूडेंट्स को पास-फेल करने, डेड बॉडी बेचने, बायोमेडिकल कचरे की तस्करी करने, यूजी-पीजी काउंसलिंग में धांधली, नियुक्ति में भ्रष्टाचार, मशीनों की खरीद-फरोख्त जैसे कई आरोप लगे हैं। इसके अलावा, संदीप घोष ट्रेनी लेडी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में भी सीबीआई जांच के घेरे में हैं। सीबीआई ने मामले में शनिवार को घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया था।