logo

BJP के Twitter handle के खिलाफ जेएमएम पहुंचा चुनाव आयोग, कहा- धूमिल की जा रही हेमंत की छवि, तोड़ा जा रहा सामाजिक सौहार्द 

JMM044.jpg

रांची  
बीजेपी के ट्विटर हैंडल के खिलाफ JMM ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। कहा है कि इससे हेमंत सोरेन की छवि को धूमिल किया जा रहा है और सामाजिक सौहार्द को तोड़ा जा रहा है। इस बाबत जेएमएम की ओर से एक पत्र आयोग को लिखा गया है। इसमें भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक "X" हैंडल (सोशल मीडिया हैंडल) अर्थात भाजपा झारखंड (BJP4JHARKHAND) के खिलाफ आदर्श आचार संहिता और चुनाव से संबंधित मौजूदा कानूनों के उल्लंघन की शिकायत की गयी है।  कहा है कि इसकी जांच की जानी चाहिए। 

आयोग के लिखे पत्र में जेएमएम के विनोद पांडेय ने हस्ताक्षर किया है। पांडेय ने इसमें कहा है, मैं भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक हैंडल "BJP JHARKHAND (BJP4JHARKHAND)" द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर छद्म, झूठे और फर्जी अभियानों के खतरनाक प्रसार के बारे में आपका तत्काल ध्यान आकर्षित करने के लिए लिख रहा हूं, जो विशेष रूप से सामाजिक ताने-बाने और विशेष रूप से  हेमंत सोरेन और उनके उम्मीदवारों के खिलाफ अभियान चला रहा है। 


पांडेय ने कहा है, भाजपा झारखंड (BJP4JHARKHAND) "X" हैंडल द्वारा प्रकाशित विज्ञापन आदर्श आचार संहिता और अन्य चुनावी कानूनों का स्पष्ट उल्लंघन है। पत्र में 16.11.2024 को पोस्ट की गयी एक विज्ञापन का खास तौर पर जिक्र किया गया है। कहा है कि इसमें झूठे आरोप और बयान दिए जा रहे हैं। एक पोस्टर का उपयोग किया जा रहा है जिसमें JMM पार्टी का निशान है और  हेमंत सोरेन की छवि प्रदर्शित की गई है। इसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि "पूरे झारखंड का काया पलट कर देंगे" और आगे एक विशेष समुदाय से संबंधित लोगों की तस्वीरें दिखाई गई हैं। फिर एक आदमी को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि ये लोग उसका घर नष्ट कर रहे हैं जिस पर अन्य लोगों द्वारा जवाब दिया गया है कि जिस सरकार को आपने चुना है वह इन लोगों को यहां लेकर आई है। इसलिए आपका घर भी नष्ट कर दिया जाना चाहिए। और आगे यह प्रदर्शित किया गया है कि एक भी गलती सभी को बहुत नुकसान पहुंचाएगी और आइए भाजपा को लाने का संकल्प लें। 

 


 

Tags - JMM BJP Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election