logo

हरमू बाजार रोड हुआ अतिक्रमण मुक्त, हटायी गयीं 25 से अधिक दुकानें 

sanjay0017.jpg

रांची
जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से रविवार को हरमू पंच मंदिर स्थित हरमू बाजार रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान में निगम की इनफोर्समेंट टीम के साथ-साथ सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात था। अभियान में 3 ट्रैक्टर, 3 हल्ला गाड़ी और 2 जेसीबी का इस्तेमाल किया गया।  अतिक्रमण हटाने के दौरान सड़क के दोनों ओर से करीब 25 से अधिक बांस बल्ली, एल्बेस्ट की दुकानों को हटाया गया।

 इनमें मांस, मछली, बैग, सब्जी, कपड़ा, पूजन सामग्री, ठेला, गुमटी आदि की दुकानें शामिल थीं। अभियान शुरू होते ही हरमू बाजार रोड में अफरा-तफरी मच गई थी। इसके अलावा, अभियान के तहत दुकानों से बांस, बल्ली, तिरपाल, एल्बेस्ट, गुमटी जैसी सामग्री को हल्ला गाड़ी में जब्त किया गया। मालूम हो कि हरमू बाजार रोड के पीछे की सड़क पर सब्जी की दुकानें लगती हैं।  अभियान के दौरान डर से अधिकांश दुकानदार अपने सामान को जल्दी-जल्दी हटाते हुए नजर आए।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking latest