logo

सभी धार्मिक संगठनों से समन्वय बनाकर रामनवमी मनाएंगे- सनातन महापंचायत

RAM0023.jpg

रांची 
सनातन महापंचायत की एक अहम बैठक विशालाक्षी बैंक्वेट हॉल, पिस्का मोड़ में मुख संयोजक ललित नारायण ओझा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन संजय कुमार जायसवाल ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सत्यजीत कुमार सिंह ने किया। इस बैठक में उपस्थित रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि हर सनातनी को रामनवमी शोभायात्रा में शामिल होना चाहिएं। महिलाएं भी हिस्सा लें। संयोजक ललित नारायण ओझा ने कहा कि सभी अखाड़ाधारी से महापंचायत जाकर मिलेगा, उनकी समस्याओं से अवगत होगा, तथा सनातन महापंचायत की टीम टोली बनाकर अखाड़ाधारियों से संपर्क करेगी। क्षेत्र के सभी सनातनी माता-बहनें एवं युवा साथी हाथ में तलवार और हनुमान पताका लेकर निकलें ताकि रामनवमी शोभायात्रा ऐतिहासिक बने।


इस विराट बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में अविनेश सिंह, संजय मिनोचा, शशांक राज, शंकर दुबे, नंदकिशोर सिंह चंदेल, सुजीत सिंह, नीतू सिंह, पूनम सिंह, लंकेश सिंह, सूरज चौरसिया, नीरज सिंह, मुकेश सिंह, प्रशांत राज, संजीव चौधरी, मंतोष सिंह, कुमुद झा, शुभम कुमार जायसवाल, रोहित राज पांडे, गोपाल पारीक, संजय कुमार महतो, सिद्धार्थ दुबे, श्याम कुमार चौधरी, चंदन मिश्रा, धर्मशिला सिंह, अर्चना साहू, पूजा देवी, रोनी साहू सहित हजारों की संख्या में सनातनी उपस्थित रहे।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest