logo

वादा केंद्र ने किया था लेकिन हवाई चप्पल वालों को हमने हवाई जहाज में बिठाया, खूंटी में बोले हेमंत सोरेन

कपहलूगमस.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज खूंटी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे हैं। यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कोरोना काल का समय याद दिलाया। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार जैसे ही आई वैसे ही कोरोना जैसी महामारी आ गई। लोग मर रहे थे, हमारे सामने सबसे बड़ा चैलेंज पहले लोगों की जान बचाना था। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया। बाजार, हाट, स्कूल, कॉलेज, गाड़ी, मोटर सब बंद हो गया। हमारे राज्य के सैंकड़ो मजदूर भाई राज्य के बाहर मजदूरी करने गये थे। उस दौरान हमारे बीच यह चुनौती आ गई कि उन सबको वापस कैसे लाना है। क्योंकि महानगरों से मजदूरों ने पैदल ही चलना शुरू कर दिया था। अपने राज्य लौटने के लिए उनके पास कोई साधन नहीं था। 


केंद्र ने वादा किया था
तब हमारी सरकार ने पहली बार उन मजदूरों को हवाई जहाज में बैठाया। उन लोगों ने कभी सपने में भी हवाई जहाज के बारे में नहीं सोचा होगा उनको हवाई जहाज से झारखंड वापस बुलवाया। केंद सरकार कहती रह गई हमने करके दिखा दिया। केंद्र सरकार ने श्रमिकों को घर पहुंचाने की सहूलियत नहीं दी। जिसकी वजह से सैकड़ों लोगों को जान गंवानी पड़ी। हमारी सरकार ने तय किया कि दूसरे प्रदेशों में फंसे झारखंड के सभी श्रमिकों को वापस लाएंगे। हमने हवाई जहाज के जरिए भी मजदूरों के घर वापसी की व्यवस्था की। वादा केंद्र की मोदी सरकार ने किया था लेकिन असल में हम हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में बिठाए।