द फॉलोअप डेस्क
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता लोबिन हेम्ब्रम से मुलाकात की। चंपाई सोरेन ने लोबिन हेम्ब्रम से संथाल परगना में आदिवासी अस्तित्व एवं अस्मिता की रक्षा के लिए चल रहे आंदोलन समेत झारखंड से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इसकी जानकारी चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी। साथ ही दोनों की तस्वीर भी साझा की।