logo

"कुरान शरीफ के नाम पर क्लिक किया लिंक, मिनटों में खाली हुआ बैंक खाता!" जानिए पूरी कहानी

cyber_crime3.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

गिरिडीह जिले से एक सनसनीखेज साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें कुरान शरीफ ऑनलाइन ऑर्डर करना एक युवक को भारी पड़ गया। डोरियो गांव निवासी इमामुल अंसारी ने इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट से कुरान शरीफ मंगाया, लेकिन डिलीवरी से पहले ही उनका बैंक खाता खाली हो गया। इलाज के लिए जमा किए गए 85,300 रुपये एक क्लिक में गायब हो गए।

घटना की शुरुआत इंस्टाग्राम से हुई, जहां इमामुल ने एक पोस्ट देख कर  इस्लाम धर्म के पवित्र ग्रंथ कुरान शरीफ का ऑर्डर दिया। ऑर्डर की पुष्टि के बाद उन्हे एक लिंक भेजा गया, जिसमें इंडियन पोस्टल सर्विस का लोगो लगा हुआ था। लिंक में पता अपडेट करने के नाम पर मात्र 25 रुपये का शुल्क मांगा गया। जैसे ही इमामुल ने लिंक खोला और उसमें ATM कार्ड से संबंधित जानकारी भरी — कार्ड नंबर, वैधता, पिन, जन्मतिथि और ओटीपी — वैसे ही पूरे खाते से पैसे कट गए।

जानकारी के अनुसार, यह रकम विदेशी मुद्रा (फिलीपींस पेसो) में स्थानांतरित की गई, जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत 85,300 रुपये है। पीड़ित ने तुरंत मामले की शिकायत NCCRP पोर्टल पर दर्ज की और अब साइबर थाना में आवेदन दे दिया गया है।

इमामुल ने बताया कि यह पैसा उनके दो परिजनों के इलाज के लिए जमा किया गया था, जो पैरालिसिस के शिकार हैं। अब वह गहरे मानसिक और आर्थिक संकट में है।

साइबर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अज्ञात लिंक या कॉल के माध्यम से बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें, भले ही वह सरकारी लोगो या प्रतिष्ठित नाम के साथ आए।

Tags - cyber crimejharkhand newsonline fraudkuran sarif