logo

चंपाई सोरेन ने प्रधानमंत्री का किया समर्थन, कहा- यह कोई कोरी घोषणा नहीं, बल्कि भारत का दृढ़ निश्चय है 

CHAMPAISINGLE.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया कि भारत आतंकवाद को बर्दास्त नहीं करेगा। पाकिस्तान से अगर कोई बातचीत होगी तो वह सिर्फ #POK तथा आतंकवाद के मुद्दे पर होगी। उन्होंने साफ किया कि #OperationSindoor की तर्ज पर, भविष्य में देश पर हमले का दुस्साहस करने वाले आतंकियों तथा उसके आकाओं को घर में घुस कर मारा जायेगा और सीमाएं उसमें बाधा नहीं बनेंगी। मोदी ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि परमाणु हथियारों के नाम पर ब्लैकमेलिंग भारत के साथ नहीं चलेगी। आतंक और ट्रेड एक साथ नहीं चलेगा तथा पानी और खून अब एक साथ नहीं बहेगा। यह कोई कोरी घोषणा नहीं, बल्कि "नये भारत" का दृढ़ निश्चय है, जिसे पिछले हफ्ते भर में पूरी दुनिया ने महसूस किया है। हमारी सेनाएं किसी भी चुनौती से निपटने, तथा देश के दुश्मनों को "मिट्टी में मिलाने" में सक्षम हैं। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Champai Soren Prime Minister Narendra Modi OperationSindoor