logo

सेना की जमीन घोटाला मामले में आज इन लोगों खिलाफ दायर होगा आरोप पत्र

ed_logo5.jpg

द फलोअप डेस्कः
ED आज सेना की जमीन की खरीद-बिक्री के फर्जीवाड़ा मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन सहित 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर करेगी। जिनके खिलाफ आरोप पत्र दायर होगा उन सभी को गिरफ्तार किया जा चुका है। सिर्फ दो आरोपी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष अभी ईडी की रिमांड पर हैं। इन दोनों को भी आज पीएमएल कोर्ट में पेश किया जायेगा। ईडी ने तत्कालीन आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आलोक में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी को मनी लाउंड्रिंग की जांच के लिए इसआईआर के रूप में दर्ज किया था। 


इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है
इसके बाद नगर निगम के टैक्स कलेक्टर दिलीप शर्मा ने सेना की जमीन का होल्डिंग नंबर लेने के लिए फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल करने के आरोप में प्रदीप बागी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इस प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की और फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन की खरीद-बिक्री में लगे गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरफ्तार  लोगों में रांची के डीसी छविरंजन, बड़गाई अंच कार्यालय का राजस्व कर्मचारी, कोलकाता के अमित अग्रवाल, जगत बंधु टी स्टेट के निदेशक दिलीप घोष, प्रदीप बागची, अफसर खान, फैयाज खान, इम्तियाज अहमद और तलहा खान शामिल हैं। इन सभी लोगों ने मिलकर फर्जी कागज के सहारे सेना की जमीन जगत बंधु टी स्टेट को बेची थी। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N