द फॉलोअप टीम रांची
इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाय। कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुखिया से आग्रह है कि वे सभी अपने-अपने स्तर पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। ये बातें राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष हिमांशु शेखर ने समाहरणालय में आयोजित कार्यक्रम मुखिया संग संवाद के दौरान कही है। उन्होंने सभी मुखिया से ग्राम पंचायत समिति की बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम- 2013 से जुड़ी योजनाओं के लागू करवाने पर जोर दिया। इसके साथ ही अपने क्षेत्र को कुपोषण मुक्त बनाने, आकस्मिक खाद्यान कोष के इस्तेमाल, विद्यालयों में मध्याह्न भोजन, आंगनबाड़ी केंद्र में मिलने वाले पोषाहार सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
राशन की कालाबाजारी करने वाले डीलरों के विरुद्ध करें शिकायत- अलबर्ट बिलुंग
वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी अलबर्ट बिलुंग ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम- 2013 के प्रावधानों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान समय में खाद्य आपूर्ति में होने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिनियम- 2013 के तहत संचालित होने वाली योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने जनवितरण प्रणाली के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु निर्धारित पात्रता को लेकर भी स्पष्ट कहा कि वैसे लाभुक जो राशन कार्ड के योग्य नहीं है और वैसे राशन डीलर जो राशन की कालाबाजारी करते उनके संबंध में शिकायत दर्ज कराएं।