logo

मिड-डे-मील खाने से बच्चों में फूड प्वाइजनिंग, 6 साल की बच्ची की मौत, 20 बीमार

JETA.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के जेटेया पंचायत स्थित नयागांव में स्कूली बच्चों को मिड-डे मील खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग हो गई। इस घटना में 6 साल की आयुषी गोप की मौत हो गई है। घटना गुरुवार की है। बताया जा रहा है कि बच्चों ने प्राथमिक विद्यालय नयागांव ओड़िया स्कूल में बनी दाल-चावल और आलू की सब्जी खाई थी। खाना खाने के कुछ देर बाद बच्चों को उल्टी और दस्त की होने लगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सात बच्चों को जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां डॉ. ब्रजमोहन हेस्सा की देखरेख में बच्चों का इलाज चल रहा है और सभी को स्लाइन दिया जा रहा है। एक बच्चे की स्थिति गंभीर होने पर उसे चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कुछ बच्चे चंपुआ के निजी अस्पताल में भी भर्ती हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, करीब 20 बच्चे इस फूड पॉइजनिंग की चपेट में आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है।