रांची
रांची जिले में आयोजित होने वाली चौकीदार नियुक्ति परीक्षा को लेकर 27 अप्रैल 2025 को कड़ी निगरानी और साफ दिशा-निर्देशों के साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस संबंध में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने केंद्र अधीक्षकों, दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की।
परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे तक जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर होगी। कदाचार रहित माहौल सुनिश्चित करने के लिए हर केंद्र पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है।
परीक्षा के दौरान ये बातें ज़रूरी हैं:
• सभी परीक्षार्थियों को कम से कम आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
• मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, इयरपॉड जैसे किसी भी स्मार्ट डिवाइस को केंद्र में लाना सख्त वर्जित है। सभी परीक्षार्थियों की प्रवेश के समय जांच की जाएगी।
• परीक्षा केंद्र में सभी पदाधिकारी पहचान पत्र पहनकर ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे।
परीक्षा से जुड़ी मुख्य बातें:
• प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार का होगा और उत्तर OMR शीट पर भरने होंगे।
• परीक्षार्थी केवल काले बॉल पेन का ही इस्तेमाल करें। पेंसिल या अन्य रंग के पेन से किए गए उत्तर मान्य नहीं होंगे।
• OMR शीट दो प्रतियों में होगी, जिनमें से एक प्रति परीक्षार्थी अपने साथ ले जा सकेंगे।
• अगर OMR शीट या प्रश्न पत्र में कोई त्रुटि हो, तो परीक्षा शुरू होने से पहले ही वीक्षक को सूचना देकर शीट बदलवानी होगी।
• किसी भी प्रश्न के गलत उत्तर पर नकारात्मक अंक (Negative Marking) नहीं दिया जाएगा।
• एक से अधिक गोले रंगने या अस्पष्ट उत्तर को अमान्य माना जाएगा।
इन 15 केंद्रों पर होगी परीक्षा:
1. अनिता गर्ल्स हाई स्कूल, कांके
2. कार्मेल गर्ल्स हाई स्कूल, सामलोंग, नामकुम
3. गोस्सनर हाई स्कूल, मेन रोड
4. गवर्नमेंट +2 हाई स्कूल, कांके सिमरटोली
5. गवर्नमेंट गर्ल्स +2 हाई स्कूल, बरियातु
6. मारवाड़ी +2 हाई स्कूल (दो केंद्र)
7. संत अलोइस इंटरमीडिएट कॉलेज, पुरुलिया रोड
8. संत अलोइस हाई स्कूल, पुरुलिया रोड
9. संत अन्ना गर्ल्स हाई स्कूल, पुरुलिया रोड
10. संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज, पुरुलिया रोड
11. संत जॉन हाई स्कूल, कर्बला टैंक रोड
12. संत जोसेफ हाई स्कूल, कांके
13. उर्सुलाईन कान्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, पुरुलिया रोड
14. उर्सुलाईन इंटर कॉलेज, पुरुलिया रोड
परीक्षा की सफलता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ज़ोनल व फ्लाइंग स्क्वायड, स्टैटिक दंडाधिकारी और फ्रिस्किंग टीम की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।
सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएँ। नियमों का पालन करें और परीक्षा के लिए तैयार रहें।