logo

पहलगाम अटैक : जमशेदपुर में कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि, जामताड़ा में फूंका पाकिस्तान का पुतला

jam00024.jpg

जमशेदपुर
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को जमशेदपुर और जामताड़ा में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। जमशेदपुर में ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह रामनवमी अखाड़ा समिति की ओर से काशीडीह दुर्गा पूजा मैदान में शोक सभा आयोजित की गई। भारी संख्या में मौजूद लोगों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा।
सभा में क्लब के संरक्षक अभय सिंह ने कहा, “धर्म के नाम पर निर्दोष लोगों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यह निहत्थे नागरिकों पर कायरतापूर्ण हमला है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि, “आजादी के बाद हिंदुओं के पास सिर्फ एक ठिकाना है—हिंदुस्तान। शांति और सद्भाव की राह पकड़ने वाले नागरिकों को अब अपने कर्तव्यों पर गंभीरता से विचार करना होगा।”


जामताड़ा में विरोध 
इधर, जामताड़ा के पबिया क्षेत्र में हिंदू समाज की ओर से एक आक्रोश रैली निकाली गई, जिसमें विश्व हिंदू परिषद, बीजेपी, बजरंग दल समेत कई संगठनों के कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए। रैली में "पाकिस्तान हाय-हाय", "आतंकवाद मुर्दाबाद" जैसे नारे गूंजते रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कैलाश स्वर्णकार ने की। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया और सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की। रैली के समापन पर उपस्थित लोगों ने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन भी रखा।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest