logo

रांची में 27 अप्रैल को होगी चौकीदार भर्ती परीक्षा, 14 केंद्रों पर 6564 अभ्यर्थी होंगे शामिल

onlineexam.jpg

रांची
जिला प्रशासन द्वारा चौकीदार के पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 27 अप्रैल 2025 (रविवार) को रांची जिले के कुल 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार, विज्ञापन संख्या 01/2024 के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की स्क्रूटनी के बाद कुल 6564 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य पाया गया है। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र 16 अप्रैल 2025 को रांची जिला की आधिकारिक वेबसाइट www.ranchi.nic.in पर अपलोड कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी वहां से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से समय से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने और परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest