logo

जुगसलाई में वोटिंग के दौरान AJSU-JMM कार्यकर्ता के बीच झड़प, वोटर भी दिखे परेशान; जानिए क्या है वजह

VOTE0013.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के दिन अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित जुगसलाई विधानसभा सीट पर सुबह के समय AJSU और JMM के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि जुगसलाई विधानसभा के बर्मामाइंस स्थित मतदान केंद्र केरला पब्लिक स्कूल में AJSU और JMM के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। वहीं, इस दौरान मतदान केंद्र पर मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण बड़ी संख्या में वोटर भी परेशान नजर आए। इस मामले में AJSU के जिला उपाध्यक्ष कमलेश दुबे ने आरोप लगाया है कि JMM कार्यकर्ता पोलिंग बूथ पर बार-बार जा रहे हैं। इस पर JMM के बादल ने कहा कि वो बूथ पर कार्यकर्ताओं को नाश्ता-पानी देने गए थे। जब मामले की जानकारी बर्मामाइंस थानेदार के पास पहुंची, तो दोनों दलों के नेताओं से बातचीत कर मामले को शांत कराया गया।

वोटर भी दिखे परेशान
वहीं, जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में मतदाता पर्ची नहीं मिलने से वोटरों के चेहरे पर परेशानी साफ नजर आयी। इस लापरवाही पर मतदाताओं ने कहा कि BLO की ओर से वोट देने के लिए इस बार मतदाता सूची का वितरण घर-घर नहीं किया गया, जिस कारण आम जनता की परेशानी बढ़ गई। बता दें कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के सेंट जॉन स्कूल, जगतबंधु सेवा सदन पुस्तकालय और राम जानकी कन्या मध्य विद्यालय मतदान केंद्र में वोट देने से ज्यादा नाम खोजने वालों की भीड़ लगी दिखी। 

Tags - Jugsalai AJSUJMM Election News Jharkhand News Election Breaking Assembly Elections Jharkhand Election News