logo

विशेष सत्र : पांच महीने निर्भीक सरकार चलाने के लिए हेमंत ने चंपाई को धन्यवाद दिया, बोले - सदन के अंदर कई ऐसे जो जाँच एजेंसी के संपर्क में रहते हैं

himi.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
सीएम हेमंत सोरेन जैसे ही विश्वासमत में चर्चा के लिए खड़े हुए, विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। बीजेपी विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बावजूद हेमंत सोरेन ने कहते रहे और उन्होंने कहा कि हमारे विपक्ष के साथी को पुनः मुझे यहां देखकर कैसा महसूस हो रहा होगा इनके आचरण से पता चल रहा है। आज इनके पास कोई राजनीतिक सोच है नहीं है ना ही कोई एजेंडा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन के अंदर एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि सदन के अंदर कई ऐसे लोग हैं जो जाँच एजेंसियों के संपर्क में रहते हैं। अब इनलोगों की साजिश को समझ गया हूं। 

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सदन में हमने ये प्रस्ताव लाया कि सरकार विश्वास मत हासिल करें। और संवैधानिक प्रक्रिया के तहत ये चल रहा है। मुझे पता है इनकी पास कोई राजनीतिक सोच नहीं है


सीएम ने सदन में कहा कि ये विपक्ष के जितने भी चेहरे आज दिख रहे हैं, उनमें से आधे भी अगली बार आ गए तो बड़ी बात होगी। लोकसभा चुनाव में जनता ने इन्हें आइना दिखा दिया है।हेमंत सोरेन ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आपने निर्भीक होकर पांच महीने तक सरकार चलाया। इसके लिए आपको धन्यवाद देता हूँ। क्योंकि ऑपरेशन लोट्स वाले लगातार सक्रिय रहते हैं।