logo

लोगों को लगा हम यहां नहीं आएंगे, ED के समन की ओर इशारा करके बड़ी बात कह गए सीएम हेमंत

्हस्हस.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दुमका में हैं। वहां वह सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शामिल होने गये हैं। वहां उन्होंने ईडी की ओर इशारा करते हुए कहा कि लोगों को लगा था कि मुख्यमंत्री आज कार्यक्रम में नहीं पहुंचेगा। जब तक मुख्यमंत्री और झामुमो जिंदा है हम झारखंड में नजर डालने वालों को बर्दास्त नहीं करेंगे। बड़ी चतुराई से हमारे कुछ लोग, हमारे ही समुदाय के लोग, उन लोगों का दलाल बनकर हमारी योजनाओं को बदनाम करते हैं। भ्रम फैलाते हैं। हम सुनना चाहते हैं  भीड़ से क्या सरकार की योजना पहुंच रही है या नहीं। बता दें कि आज सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने छठा समन कर ईडी दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया था। सीएम से जमीन घोटाला मामले में पूछताछ होनी है। पहले भी ईडी उनको पांच बार समन भेज चुकी है आज छठा समन था लेकिन सीएम पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार दुमका चले गये। 

केंद्र के पास बकाया है पैसा 

आगे सीएम ने वहां बैठी जनता से पूछा कि क्या बुजुर्गों को पेंशन मिलता है। सावित्रीबाई फूले योजना का लाभ मिलता है। मां या बहनों को पेंशन मिलता है कि नहीं। धोती-साड़ी का लाभ मिलता है कि नहीं। केंद्र सरकार ने आवास का आवंटन नहीं तो हमने गरीबों के लिए 3 कमरों का आवास का ऐलान कया। 15 हजार करोड़ की लागत से 8 लाख परिवारों को आवास देंगे। आवेदन से लगता है कि फंड कम पड़ेगा लेकिन यदि 5 साल भी लगे लेकिन पैसा जुगाड़ लाकर गरीबी मिटा देंगे। समय रहते पैसा मिलता तो पिछड़े राज्य का कलंक मिट जाता है। केंद्र से पैसा मिलने में हुज्जत हो रहा है। हक मांगने से नहीं मिलेगा। हम छीन लेंगे। 1 लाख 36 हजार करोड़ बकाया है। गैस सिलेंडर महंगा है। छत्तीसगढ़ में 350 रुपये का मिलता है।