logo

CM हेमंत सोरेन ने पैतृक गांव नेमरा में परिवार के साथ मनाया बाहा पर्व, पारंपरिक पूजा-अर्चना की  

BAHA.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। यहां उन्होंने अपने परिवार के साथ बाहा पर्व मनाया। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से अपने गांव पहुंचे और हेलीपैड से सीधे अपने घर गए। वहां उन्होंने पारंपरिक वस्त्र धारण किए और ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच पैदल करीब एक किलोमीटर चलकर सरना स्थल पहुंचे। वहां उन्होंने संथाली परंपरा के अनुसार पूजा की।  

बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन संथाल समाज के मांझी हड़ाम हैं, इसलिए वे हर साल बाहा पूजा में शामिल होते हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने कुल देवता की भी पूजा की। बाहा पर्व चैत्र माह की शुरुआत से पहले मनाया जाता है, जिसमें गांव के लोग जाहेरथान)पर पूजा करते हैं। इस पूजा में आम और महुआ के फूलों का विशेष महत्व होता है। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री के साथ उनकी मां रूपी सोरेन, पत्नी एवं गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन, भाभी पूर्व विधायक सीता सोरेन समेत परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। सभी ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा में भाग लिया।  

मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। डीसी चंदन कुमार, एसपी अजय कुमार, एसडीओ सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी उनके पैतृक आवास पर मौजूद रहे। पूरे नेमरा गांव और उनके गुजरने वाले मार्गों पर सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। बाहा पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी को शुभकामनाएं दीं।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Ramgarh Chief Minister Hemant Soren Baha Festival 

Trending Now