logo

डुमरी उपचुनाव : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 26 अगस्त से 3 सितंबर तक करेंगे चुनाव प्रचार, तैयारी अंतिम चरण में

DUMRI1.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 
रांची- डुमरी उपचुनाव में गहमागहमी अब और अधिक बढ़ने वाली है। मिली खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 26 अगस्त से से तीन सितंबर तक डुमरी में जेएमएम उम्मीदवार बेबी देवी, दिवंगत नेता जगरनाथ महतो की पत्नी के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे। इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है। बता दें कि डुमरी उपचुनाव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जेएमएम के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन चुका है। बेबी देवी के विधायक बनने से पहले ही हेमंत सरकार ने उनको मंत्री का पद दिया है। इस लिहाज सत्ता पक्ष के लिए बेबी देवी का विजयी होना, कितना अहम है इसका अनुमान सहज लगाया जा सकता है। 

2005 से जेएमएम के खाते में है डुमरी सीट 
डुमरी सीट 2005 से लगातार जेएमएम जीतता रहा है। डुमरी की जनता इसका पूरा श्रेय दवंगत जगरनाथ महतो की लोकप्रियता को देती है। अब बेबी देवी को इस सीट पर परचम लहराना उनके लिए बड़ी चुनौती है। कहा जा रहा है कि डुमरी में सीधी लड़ाई इंडिया और एनडीए के उम्मीदवारों के बीच है। लेकिन एआईएमआईएम के उम्मीदवार अब्दुल मोमिन रिजवी के मैदान में आ जाने से इस चुनावी लड़ाई को त्रिकोणीय भी माना जा रहा है। 2019 के विधानसभा चुनाव में रिजवी ने 26 हजार से अधिक मत लाकर डुमरी चुनाव का गणित बदल दिया था। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N