logo

स्पेन में झारखंड की गूंज : सीएम हेमंत सोरेन ने पेश किया निवेश का रोडमै

roadmap.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार ने स्पेन में एक अंतरराष्ट्रीय निवेश सम्मेलन के दौरान राज्य का भविष्यगामी निवेश रोडमैप प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति में राज्य के सतत औद्योगिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया और वैश्विक निवेशकों को सहयोग के लिए आमंत्रित किया गया।
मुख्य रूप से निम्नलिखित क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाएं सामने रखी गईं:
•    खनिज संसाधनों की खोज और विकास
•    फूड प्रोसेसिंग सेक्टर
•    ऊर्जा क्षेत्र में सतत विकास आधारित साझेदारी
•    इलेक्ट्रिक वाहनों और स्वच्छ गतिशीलता (क्लीन मोबिलिटी) में नवाचार

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड, हरित और समावेशी विकास का केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। इस पहल का उद्देश्य वैश्विक निवेश को आकर्षित करना, तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देना और राज्य को पर्यावरण-अनुकूल औद्योगिक हब के रूप में स्थापित करना है।
इस रोडमैप को न केवल निवेशकों ने सराहा, बल्कि इसे झारखंड की वैश्विक क्षितिज पर मजबूत उपस्थिति के रूप में भी देखा जा रहा है।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Chief Minister Hemant Soren Spain visit investment