logo

अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत, कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन 

aayog11.jpg

रांची 
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी का एक प्रतिनिधिमंडल आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला और भाजपा द्वारा प्रसारित विज्ञापन एवं गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।  प्रतिनिधिमंडल के झारखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा और चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी, प्रवक्ता आर सिंह के द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें शिकायत की गयी कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह के द्वारा पलामू के छतरपुर विधानसभा में 09/11/2024 को एक जनसभा की गयी। इसमें राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगाये गये। कहा, कश्मीर में धारा 370 की वापसी, एससी/ एसटी, ओबीसी का आरक्षण छीन कर अल्पसंख्यक विशेष कर मुस्लिम समुदाय को देने के नाम पर झूठी बयानबाजी की गयी। इस पर कार्रवाई की मांग की गई। 


कहा कि अमित शाह का दिया गया भाषण झूठा, मानहानिकारक और समाज में विद्वेष फैलाने वाला है। ये आदर्श आचार संहिता का प्रत्यक्ष रूप से उल्लंघन है। यह बयान वोटो के ध्रुवीकरण, समाज में तनाव और चुनाव की प्रक्रिया को प्रभावित करने के उद्देश्य से दिया गया है। इसके साथ ही साथ चुनाव आयोग को कहा गया है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजद के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रामक विज्ञापन सोशल मीडिया पर भाजपा की ओर से दिया जा रहा है। इससे समाज का ताना-बाना खत्म हो रहा है और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए अविलंब कार्रवाई की जाये।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking latest