द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने के सिलसिले में सोमवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। यह बैठक रविवार को होनी थी, लेकिन पार्टी के नेताओं ने करवा चौथ समेत विभिन्न कारणों का हवाला दिया, जिसके बाद बैठक स्थगित कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद सोमवार को CEC की बैठक में दोनों राज्यों के कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। बता दें कि झारखंड में पहले ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एलान कर दिया है कि जेएमएम और कांग्रेस झारखंड की 70 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। द फॉलोअप ने आपको पहले ही जानकारी दी है कि 70 में से 41 सीटों पर जेएमएम चुनाव लड़ेगा वहीं 29 सीटों पर कांग्रेस। आज की बैठक के बाद संभवत यह साफ हो जाएगा कि 29 सीटों पर कौन से उम्मीदवार कहां से चुनाव लड़ेंगे। इधर बीजेपी ने पहले ही 66 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। आजसू ने भी उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी कर दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस किस सीट पर किसे अपना उम्मीदवार बनाती है।