logo

रांची में कांग्रेस अल्पसंख्यक इकाई की बैठक, कहा- पार्टी समान अधिकार और समान अवसर के सिद्धांत पर चलती है

CONGRESS118.jpg

रांची 
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी के निर्देश पर रांची महानगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष हुसैन खान की अध्यक्षता में आज बैठक संपन्न हुई। बैठक में अल्पसंख्यक प्रभारी कमरुल हसन समेत रांची महानगर के कई नेता व वार्ड पार्षद मौजूद थे। 
बैठक में रांची महानगर सदर हुसैन खान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष की निर्देश पर महानगर अल्पसंख्यक विभाग कमेटी को मजबूती प्रदान करने के लिए यह बैठक रखी गई। सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और पार्टी के उसूलों नजरिया पर आस्था व्यक्त करते हुए संकल्प जाहिर किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जिसमें सभी समाज और वर्ग के लोगों को समान अवसर देने अधिकारों के सुरक्षा की बात की जाती है। 

वहीं प्रभारी कमरुल हसन ने कहा कि कांग्रेस दबे कुचले और उपेक्षित लोगों की उम्मीद की किरण है। हमारी पार्टी हमेशा से न्याय की बात करती आई है। यही वजह है कि भारत में कांग्रेस का इतिहास सबसे पुराना है और यह सबसे मजबूत पार्टी है। 
बैठक में मुख्य रूप से निरंजन पासवान, जगदीश साहू इश्तियाक अहमद तुनु अख्तर अली मो साफर मोहसीन अहमद,राजू लकड़ा, किरण कुमारी, आसिफ अख्तर, फरहा नाज़, हूसना आरा, नाज़िमा राजा,शबाना खान, एहतेशम, नाज़िया असलम, सजदा खातून, सोनी परवीन, फिरोज असलम जमीला खातून, खालिल उमर, कुलभूषण टुडू आदि मौजूद थे।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest