logo

रांची डीसी ने बेहतर कार्य करनेवाले मुखिया को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित 

RANCHIDC0018.jpg

रांची 

रांची जिला के ओरमांझी प्रखण्ड के रुक्का में आज मुखिया एवं उपमुखियागणों के क्षमता संवर्द्धन कार्यशाला-सह-सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें उपायुक्त, रांची  मंजूनाथ भजंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करनेवाले मुखियाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने अपने संबंधित विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की प्रस्तुति देकर विस्तृत जानकारी दी। क्षमता संवर्द्धन कार्यशाला-सह-सम्मेलन में उपविकास आयुक्त  दिनेश कुमार यादव, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर  उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि-व्यवस्था)  राजेश्वरनाथ आलोक सहित जिलास्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ-सीओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

अबुआ ग्रुप का सदुपयोग करें 
क्षमता संवर्द्धन कार्यशाला-सह-सम्मेलन में सभी मुखिया-उपमुखिया से संवाद करते हुए उपायुक्त  मंजूनाथ भजंत्री ने पूछा कि कौन-कौन अबुआ ग्रुप से जुडे़ हैं? उपायुक्त ने बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, जिला प्रशासन की गतिविधियों एवं द्विपक्षीय संवाद हेतु जिला के सभी प्रखण्डों के लिए अबुआ ग्रुप बनाया गया है। इस गु्रप में बीडीओ, सीओ, जेएसएलपीएस के पदाधिकारी/कर्मी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पत्रकारों एवं अन्य लोगों को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय, प्रखंड/अंचल एवं पंचायत कार्यालय सही से काम करेंगे तो ग्रामीण क्षेत्र का विकास संभव है। उन्होंने सभी लोगों से अबुआ ग्रुप से जुड़ने की अपील की। 

शिक्षक देर से स्कूल आयें तो अबुआ साथी को बतायें 

उपायुक्त  मंजूनाथ भजंत्री ने सभी मुखिया एवं उपमुखियागणों को जिला प्रशासन द्वारा जनशिकायत हेतु जारी व्हाट्सएप नंबर 9430328080 (अबुआ साथी) के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला में सरकारी काम-काज में किसी तरह की अनियमितता होती है तो अबुआ साथी पर शिकायत करें। जिला प्रशासन द्वारा 24x7 सेल बनाकर अबुआ साथी पर आये शिकायतों का निष्पादन किया जा रहा है।  मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षक लेट से स्कूल आते हैं, स्वास्थ्य केन्द्र मंे एएनएम आ रही हैं या नहीं आदि अनियमितता से संबंधित शिकायत अबुआ साथी पर करें।

सभी को मिलकर समाधान ढूंढना है 
उपायुक्त,  मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि जिला के सभी पंचायतों का सर्वांगीण विकास करना है और इसके लिए सभी को मिलकर समाधान ढूंढना है। उन्होंने कहा कि आप सभी के साथ मिलकर काम करने को जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि हर 15 दिनों में सभी मुखियागणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद हो। उपायुक्त ने कहा कि पंचायत स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन करनेवाले मुखिया-उपमुखिया है। सभी पंचायत भवनों में पानी, बिजली, इंटरनेट, कम्प्यूटर, शौचालय आदि बुनियादी सुविधाएं होगी तो संचालन ठीक से होगा। उपायुक्त ने कहा कि पंचायत स्तर पर सबसे अच्छा कार्य करनेवाले मुखिया को सम्मानित किया जायेगा। 


 
 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest