द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवा दिन है। ऐसे में सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा के विधायक सत्ता पक्ष पर हमलावर हो गए हैं। सदन के बाहर भाजपा विधायकों की तरफ से लगातार कांग्रेस विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं। दरअसल जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह आदिवासियों को लेकर टीका-टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। भाजपा ने आज उसी टिप्पणी को मुद्दा बनाया है और लगातार इरफान अंसारी को माफी मांगने को कह रहे हैं। गोड्डा से भाजपा के विधायक अमित मंडल ने कहा है कि आदिवासियों पर इस तरह की टीका टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी उनकी अस्मिता के साथ खिलवाड़ करेगा भाजपा उसके खिलाफ बोलेगी।
उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी जानबूझकर ऐसी बयानबाजी करते हैं क्योंकि जो उनके दिल में होता है वही उनके जुबान पर आ जाता है। आदिवासी समाज को अपमानित करने वाली कांग्रेस पार्टी को माफी मांगना होगा। अब सफाई देने का कोई मतलब ही नहीं है। यह खेदपूर्ण है कि जिस आदिवासी के वोट से वह जीतते हैं, जिसके बीच रहते हैं उनको ही नीचा दिखाने का काम करते हैं। सबसे बड़ी बात है कि सत्ता पक्ष के लोग भी कुछ नहीं बोलते हैं। मनोबल खुद सत्ता पक्ष के लोग बढ़ा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि सदन में बोलने की आजादी है लेकिन ऐसी अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है कि आपकी वजह से समाज में कोई गलत मैसेज जाए।
अमित मंडल ने बातचीत के दौरान कहा कि आदिवासी ही झारखंड की पहचान है, लेकिन इरफान अंसारी ने उनकी अस्मिता पर सवाल उठा दिया। आदिवासियों पर इस तरह की टिप्पणी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे टीका टिप्पणी से उनको बचना चाहिए। बार-बार एक ही इंसान से गलती कैसे हो जाती है। वह जानबूझकर ऐसे बयान देते हैं क्योंकि उनकी मंशा ही होती है यहां के आदिवासी मूलवासी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना। अब उनको माफी मांगनी होगी। इधर इरफान अंसारी का कहना है कि उनके वीडियो को क्रॉप करके चलाया गया है। बीजेपी के लोग जब राहुल गांधी को नहीं छोड़ते हैं तो मुझे क्या बख्शेंगे। जिस तरह राहुल गांधी के आलू डालो सोना निकलेगा वाला वीडियो चल रहा है उसी तरह मुझे फसाया जा रहा है। मैं आदिवासियों का सदैव हितैशी रहा हूं।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT