logo

Palamu : आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कोर्ट ने लालू यादव को किया बरी, 6 हजार का लगा जुर्माना

LALU2.jpg

पलामूः

आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पलामू कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बरी कर दिया है। उनपर  छह हजार रुपये का जुर्माना लगा है। लालू प्रसाद यादव ने पलामू कोर्ट में खुद को गिल्टी बताया था, जिसके बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। दरअसल लालू प्रसाद यादव पहले से इस मामले में जमानत पर थे।

क्या है मामला 

बता दें कि पूरा मामला आचार संहिता उल्लंघन का था। 2009 में चुनाव के दौरान गढ़वा में लालू प्रसाद यादव ने हेलीकॉप्टर को तय स्थान से दूसरी जगह लैंड करवाया था। जिसके बाद मौके पर मौजूद दंडाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया था। 


आज सुबह पहुंचे कोर्ट 
बता दें कि बुधवार की सुबह 7.30 बजे लालू पलामू कोर्ट पहुंचे, जहां वो जज एसके मुंडा की अदालत में पेश हुए। फैसला 7.50 के करीब आया। उनते वकील धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि लालू प्रसाद यादव पर छह हजार रुपये का फाइन लगा है। लालू को 8:30 बजे कोर्ट जाना था लेकिन वह 7:30 बजे ही पहुंच गए। लालू प्रसाद यादव के पलामू कोर्ट में आगमन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।