logo

गिरिडीह : बस स्टैंड में बैठकर लोगों को ठग रहे थे साइबर अपराधी, तभी पुलिस ने दबोचा

CYBER5.jpg

गिरिडीहः 
गिरिडीह जिले की साइबर थाना की पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी डुमरी से सियाज कार से गिरिडीह बस स्टैंड पहुंच कर कार से ही साइबर अपराध कर रहे थे। गिरफ्तार अपराधियों में दुलारचंद मंडल और संजीत शामिल है। दोनों जीतकुंडी गांव के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने 14,600 रुपये कैश, सात एंड्रॉयड फोन, छह एटीएम कार्ड व कार को जब्त किया है।


4 लाख नंबर सेव 
वहीं दो साइबर अपराधी बबलू मंडल और रुपेश मंडल भागने में सफल रहा। डीएसपी संजय राणा ने बताया कि ये साइबर अपराधी बस स्टैंड से ही लोगों को फोन कर ठग रहे हैं ऐसी सूचना मिली थी। थाना प्रभारी आदिकांत ने छापामारी की तो यह सच पाया गया। इन अपराधियों के पास से जो फोन मिले हैं 32 लाख के ट्रांजेक्शन का साक्ष्य मिला है। चार लाख लोगों के मोबाइल नंबर इनके पास सेव हैं