द फॉलोअप डेस्क
भारत सरकार की PM किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता योजना बन चुकी है। इसके तहत सरकार हर साल 6000 की सहायता राशि किसानों को 3 किस्तों में देती है। अब तक 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और किसान 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस किस्त को जारी करेंगे। इस बार भी किसानों को 2,000 रूपये की राशि दी जाएगी।
बता दें कि अब तक 13 करोड़ से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। 19वीं किस्त जारी होने के बाद यह संख्या और बढ़ेगी। 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी की गई थी। हालांकि अधिकतर किसानों को समय पर भुगतान मिलेगा, लेकिन कुछ मामलों में किस्त अटक सकती है।
इसके कारण हो सकते हैं-
ई-केवाईसी अधूरी होना – किसानों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी e-KYC पूरी हो।
गलत बैंक जानकारी – IFSC कोड, खाता नंबर या अन्य जानकारी गलत होने पर भुगतान अटक सकता है।
भूमि सत्यापन – जिन किसानों ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उन्हें भुगतान में दिक्कत आ सकती है।