द फॉलोअप डेस्कः
गढ़वा के कांडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला के साथ एक शख्स गिरफ्तार किया है। जब इसकी शिकायत करने वाले का पता चला और जब असली कारण सामने आया तो सच काफी चौंकाने वाला था। दरअसल बेटी ने ही अपनी मां पर मामला दर्ज कराया है। आवेदन में उसने बताया कि उसकी मां का एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। समय मिलते ही अक्सर अपने प्रेमी के पास मिलने जाती थी।
एक दिन मां को प्रेमी के साथ बेटी ने देख लिया और वो इस बात को अपने पिता से कहने की बात कही। इससे बचने के लिए महिला एक अश्लील उपाय खोजा। महिला अपनी बेटी के सामने ही प्रेमी के साथ संबध बनाकर नाबालिग बेटी को उकसाने लगी। इतना ही नहीं अपने प्रेमी के साथ गंदी हरकतें कर अपनी बेटी को ऐसा करने के लिए उकसाने लगी। इसके अलावा प्रेमी ने नाबालिग को अकेला पाकर उसके साथ गंदी हरकत भी की।
15 वर्षीय बेटी के आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़िता की मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि पीड़िता के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में कांडी थाना में मामला दर्ज किया। जब इस मामले की जांच की गई तो पीड़िता के द्वारा कही गयी बातों और आरोपों को सही पाया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं लड़की का 164 का भी बयान दर्ज करवा लिया गया है।