द फॉलोअप डेस्क
सिमडेगा उपायुक्त कंचन सिंह ने आज सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के रखरखाव से लेकर मरीजों की सुविधा तक कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
डीसी कंचन सिंह ने सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान के साथ अस्पताल के विभिन्न सेवा केंद्रों का दौरा किया और वहां मरीजों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने कुपोषण केंद्र, ओपीडी, ओटी आदि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के रखरखाव और मरीजों की सुविधा को लेकर कई निर्देश दिए।
निरीक्षण के उपरांत उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं। डीसी ने कहा कि अस्पताल में मौजूद कमियों को शीघ्र दूर करते हुए स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत किया जाएगा, जिससे सिमडेगा सदर अस्पताल को जिले का एक उत्कृष्ट अस्पताल बनाया जा सके।