द फॉलोअप डेस्कः
दुमका नगर थाना क्षेत्र के जरुआडीह इलाके में एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवक की पहचान मोहम्मद आर्यन के रूप में हुई है जिसकी उम्र 22 साल थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। शव घर से महज सौ मीटर की दूरी पर पेड़ पर फांसी के फंदे पर पेड़ से लटका हुआ मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक आर्यन के भाई मो. सिद्दीकी ने बताया कि मंगलवार रात 8:00 बजे मेरी उससे नजदीक के ही चौक पर मुलाकात हुई थी तो मैंने उसे घर जाने को कहा। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो हमलोगों ने उसे फोन लगाया, काफी रिंग हुआ पर उसने फोन नहीं उठाया। सुबह हमारे एक पड़ोसी ने जानकारी दी कि जरुआडीह बस्ती के आगे सुनसान इलाके में आर्यन का शव है। सिद्दीकी ने बताया कि हमलोग पांच भाई हैं और वह सबसे छोटा था। सिद्दीकी ने जोर देकर कहा कि मेरा भाई आत्महत्या करने वाला इंसान नहीं था। निश्चित रूप से उसकी हत्या की गई है और घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।