द फॉलोअप डेस्क
जमशेदपुर के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित कुलुपटंगा बस्ती में बुधवार देर रात एक दंपती पर अज्ञात हमलावरों ने उनके घर में घुसकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। यह वारदात राधा स्वामी गेट के पास रात लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। हमले में घायल रितेश बिरुवा और उनकी पत्नी सीता बिरुवा को गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। घटना के समय दंपती के छोटे बच्चे पास के कमरे में सो रहे थे, जो सुरक्षित हैं।
रितेश और सीता दोनों एक निजी सुरक्षा एजेंसी में कार्यरत हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने जब चीख-पुकार सुनी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। साथ ही, दंपती के परिचितों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है। जांच में घटना के पीछे आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।