logo

SDPO पर हमले के आरोपी JMM नेता की गिरफ्तारी के लिए धनबाद पुलिस का छापा, ये सामग्री जब्त 

dh.jpg

द फॉलोअप डेस्क, धनबाद
धनबाद में बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार पर जानलेवा हमले के बाद पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। सोमवार को मधुबन थाना क्षेत्र के आशाकोठी में पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 300 टन अवैध कोयला जब्त किया। यह कोयला और तस्करी का अड्डा जेएमएम नेता कारू यादव से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

छापेमारी में सीसीटीवी डीवीआर भी जब्त
पुलिस ने आशाकोठी स्थित अवैध कोयला डंपिंग यार्ड से भारी मात्रा में कोयला बरामद किया है और इस इलाके में सरकारी अमीन को बुलाकर जमीन की मापी करवाई है। पुलिस ने इस दौरान जेएमएम नेता कारू यादव की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान तेज कर दिया है। बता दें कि आरोपी झामुमो नेता कारू यादव घटना के बाद से फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने कारू यादव के मार्केट में लगे सीसीटीवी डीवीआर को भी जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वे अवैध कोयला तस्करी में कारू यादव के प्रभाव को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Tags - dhanbad district news dhanbad crime news dhanbad police news dhanabd sdpo police raid jmm neta karu leader hindi crime news