logo

5000 पेंशन की मांग लेकर दिव्यांगों ने किया पैदल मार्च, राजभवन से लेकर अलबर्ट एक्का चौक तक प्रदर्शन

DISABLED1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड दिव्यांग आंदोलन संघ के बैनर तले सैकड़ों दिव्यांग जनों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को राजभवन से अलबर्ट एक्का चौक तक पैदल मार्च किया। उन्होंने सरकार से दिव्यांग पेंशन को बढ़कर 5000 रुपये प्रति माह करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वर्तमान में दिव्यांग पेंशन केवल 1000 रुपये है, जबकि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये मिल रहे हैं। उन्होंने सरकार पर दिव्यांगों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया और कहा कि वर्ष 2022 में विधानसभा घेराव के दौरान पेंशन बढ़ाने पर सहमति बनी थी, लेकिन अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Disabled Movement Association Raj Bhavan