logo

परिवार की जय में व्यस्त रहने वाली पार्टी से “जय भारत” की उम्मीद नहीं- दीपक प्रकाश

1738.jpg

द फॉलोअप डेस्क
परिवार की जय में व्यस्त रहने वाली कांग्रेस पार्टी से जय भारत की उम्मीद नहीं है। ये बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश ने कही। उन्होंने कांग्रेस के जय भारत उपवास कार्यक्रम को सत्ता के बिना छटपटाहट बताते हुए कहा कि इस पार्टी से भारत और भारतीयता के जय की उम्मीद नहीं। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने सत्ता सुख के लिए देश का विभाजन स्वीकार किया हो
, कश्मीर को भारत से अलग-थलग करने की कोशिश की हो, देश के हजारों वर्ग किलोमीटर भूमि को चीन-पाकिस्तान को सौंप दिए हों, जिसने तुष्टिकरण की राजनीति में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को बदल डाला हो, जिसके युवराज ने कैबिनेट के फैसले को चौराहे पर फाड़ा हो उस कांग्रेस से भारत की जय नहीं हो सकती।

कांग्रेस एक परिवार की भक्ति के लिए वेंटीलेटर पर है जीवित
दीपक प्रकाश ने कहा कि देश में कुर्सी के लिए आपातकाल थोपकर, लोकतंत्र का गला घोंटना क्या भारत जय था। हजारों सिखों की हत्या, देश को घोटालों में डूबा देना, सर्जिकल स्ट्राइक में सेना पर सवाल खड़ा करना और परमाणु परीक्षण पर सवाल खड़ा करना क्या जय भारत था
? भारत की पहचान भगवान राम पर प्रश्न खड़ा करने वाले, न्हें काल्पनिक बताने वाले आखिर कैसे भारत जय को साकार कर पाएंगे। दीपक प्रकाश ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस को सभी तरह से परख चुकी है। सभी को पता है कि कांग्रेस भारत भक्ति के लिए नहीं, बल्कि एक परिवार की भक्ति के लिए वेंटीलेटर पर जीवित है। इससे देश के विकास, देश की सुरक्षा की उम्मीद नहीं की जा सकती।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT