रांची
झारखंड में छह साल बाद फिर से ब्लड रिप्लेसमेंट डोनर कार्ड (डोनर कार्ड) की शुरुआत होने पर राज्य के तमाम सक्रिय रक्तदान संगठनों ने खुशी जताई है। इस फैसले के लिए 'लहू बोलेगा' और झारखंड राज्य स्वैच्छिक रक्तदान संगठन कोऑर्डिनेशन कमेटी ने झारखंड सरकार, जैसक्स और स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया है। ये जानकारी 'लहू बोलेगा' संगठन के नदीम खान ने दी है। उन्होंने बताया कि यह फैसला 9 अप्रैल 2025 को जैसक्स की ओर से जारी आदेश के बाद लिया गया। संगठनों का मानना है कि यह कार्ड स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम है।
इस मुहिम को आगे बढ़ाने में अरुप चटर्जी और प्रदीप यादव जैसे जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम रही। दोनों ने विधानसभा सत्र में यह मुद्दा उठाया और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर इसे फिर से शुरू करने की मांग की।
रक्तदान से जुड़े संगठनों ने यह उम्मीद जताई है कि उनकी 12 सूत्री मांगों पर भी जल्द ही कार्रवाई होगी। साथ ही जल्द ही सरकार, विधायकों, अधिकारियों और मीडिया का धन्यवाद करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रक्तदान संगठनों के सदस्यों की ओर से यह बयान जारी किया गया है।