गिरिडीह
गिरिडीह समाहरणालय भवन में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब कांस्टेबल रंजीत यादव ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। बताया गया कि रंजीत यादव डीसी कार्यालय के सामने बेकाबू हालत में हंगामे पर उतर आए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार नहीं थे।
काफी मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने किसी तरह कांस्टेबल को समाहरणालय परिसर से बाहर किया। घटना के समय भाजपा के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता समाहरणालय पहुंचे थे। वे झारखंड में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ डीसी को ज्ञापन सौंपने आए थे। कांस्टेबल की इस हरकत से भाजपाई नाराज दिखे और उन्होंने इसे सरकारी सिस्टम की लापरवाही करार देते हुए ऐसे गैरजिम्मेदार पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।