logo

दुमका : पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, कुख्यात घनश्याम मंडल भी शामिल

naxi7.jpg

दुमका 
दुमका पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र से सक्रिय पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में कुख्यात साइबर क्रिमिनल घनश्याम मंडल भी शामिल है, जिस पर पहले से नौ मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार घनश्याम मंडल दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड स्थित दामोडीह गांव का निवासी है। उसके साथ लावरती गांव के हर्ष राज पांडेय, आमड़ा गांव के बजरंग कुमार मंडल, गोड्डा जिले के घटपहाड़पुर कसवागोड्डा के बिट्टू कुमार और प्रशांत मंडल को भी गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस ने घनश्याम मंडल से पांच एंड्रॉयड फोन बरामद किए हैं। वहीं बजरंग मंडल के पास से दो, हर्ष पांडेय और बिट्टू मंडल के पास से तीन-तीन और प्रशांत मंडल के पास से एक एंड्रॉयड फोन मिला है। इसके अलावा हर्ष पांडेय के पास से एक लैपटॉप भी जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार, इनके मोबाइल फोन में ऐसे एप्लीकेशन पाए गए हैं जिनका इस्तेमाल ये साइबर ठगी के लिए करते थे। जानकारी के मुताबिक घनश्याम मंडल बीटेक की पढ़ाई कर चुका है और तकनीकी रूप से काफी दक्ष है।

एसपी ने दी पूरी जानकारी
एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि "प्रतिबिंब" एप के जरिये लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर एक टीम गठित की गई थी। प्रशिक्षु आईपीएस और मुफस्सिल थाना प्रभारी डॉ. सय्यद मुस्तफा हाशमी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन पांचों को गिरफ्तार किया। एसपी के मुताबिक, ये आरोपी अलग-अलग तरीके से लोगों के बैंक खातों से पैसे उड़ाया करते थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घनश्याम मंडल और उसके साथियों ने साइबर अपराध के जरिए करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है। पुलिस अब उनकी चल-अचल संपत्तियों की भी जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई के लिए विस्तृत जानकारी एकत्रित की जा रही है।

 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest