logo

साहिबगंज : पंकज मिश्रा पर ED की कार्रवाई में 3 स्टोन क्रशर यूनिट भी सील 

pankaj_mishra1.jpg

साहिबगंजः

ईडी ने मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर कार्रवाई तेज कर दी है। उनके तीन स्टोन क्रशर यूनिट को सील कर दिया गया है। यह स्टोन क्रशर साहिबगंज जिले के महादेवगंज में मारीकुटी हिल्स संचालित होता है। बता दें कि शुक्रवार की सुबह 5 बजे से ही पंकज मिश्रा के 15 ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। शुक्रवार को ही उनके करीबी पत्थर कारोबारी हीरा भगत के आवास से 3 करोड़ नगद बरामद किया गया है। 

 

मनी लॉड्रिंग का है मामला 
पंकज मिश्रा और विष्णु यादव के स्वामित्व वाली मां दुर्गा स्टोन वर्क्स के साथ तीन स्टोन क्रशर यूनिट को सील किया गया है। ईडी ने पीएमएलए की धारा 17 (1ए) के तहत स्टोन क्रशर यूनिट्स को सील किया है। यह क्रशर इकाई मौजा मारीकुटी प्लाट क्रमांक 74, 75 में चलता है ईडी की तरफ से बताया जा रहा है कि  तलाशी के दौरान यह पता चला कि मनी लॉन्ड्रिंग में मां दुर्गा स्टोन वर्क्स शामिल है। इसलिए तीनों यूनिट्स को सील किया गया है।