logo

साहिबगंज SP नौशाद आलम से ED की पूछताछ आज

ed_and_naushad_alam1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
साहिबगंज SP नौशाद आलम से आज ईडी पूछताछ करेगी। नौशाद आलम पर आरोप है कि उन्होंने साहिबगंज में 1000 करोड़ अवैध खनन मामले में ED के गवाह विजय हांसदा पर दवाब बनाया था। इसी मामले पर आज ईडी उनसे सवाल करेगी। जानकारी हो कि ईडी ने उन्हें ये दूसरा समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले उन्हें 10 नवंबर को समन भेजकर 22 नवंबर को हाजिर होने को कहा गया था। लेकिन तब वो पुलिस मुख्यालय से मंतव्य मांगने की बात कह हाजिर नहीं हुए थे। 


एसपी ने पुलिस मुख्यालय से मांगे सुझाव 
बता दें कि नौशाद आलम को इससे पहले 22 नवंबर को बुलाया गया था। लेकिन वह ईडी दफ्तर में हाजिर नहीं हुए। उन्होंने ईडी को पत्र भेज कर दूसरी तारीख मांगी थी। पत्र में लिखा था कि पुलिस मुख्यालय से मामले को लेकर उन्होंने सुझाव मांगा है। ऐसे में उन्हें कुछ दिनों का समय दिया जाए और पूछताछ के लिए दूसरी तारीख तय की जाए। जिसके बाद उन्हें 28 नवंबर यानि आज हाजिर होने को कहा गया है।


नौशाद आलम ने बुक करवाया था टिकट
नौशाद आलम से यह पूछताछ साहिबगंज में हुए 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में की जाएगी। एसपी नौशाद आलम पर आरोप है कि उन्होंने अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग केस में गवाह रहे विजय हांसदा पर दबाव बनाया था। उसके दिल्ली आने-जाने की व्यवस्था की। दिल्ली जाने के लिए रांची पुलिस केंद्र के सार्जेंट के जरिए टिकट बुक कराया। वैसे तो अवैध खनन, जमीन घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में कई आईएएस अधिकारियों से पूछताछ हो चुकी है लेकिन इस केस के सिलसिले में ईडी के सवालों का सामना करने वाले नौशाद आलम पहले आईपीएस अधिकारी होंगे। बताया जाता है कि इसमें रांची पुलिस के भी कई अधिकारियों की बड़ी भूमिका है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N