logo

पाकुड़ में ED की छापेमारी, SDPI कार्यालय में चल रही तलाशी; मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला 

SDPI.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने  आज पाकुड़ में छापेमारी की है। ईडी की कार्रवाई मौलाना चौक के पास स्थित सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यालय में चल रही है। बता दें कि ईडी ने 3 मार्च को एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी को गिरफ्तार किया था। इसी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दौरान मिले सबूतों और इलेक्ट्रॉनिक डेटा के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।  

जानकारी हो कि एसडीपीआई की स्थापना 2009 में हुई थी। पहले इसे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जोड़ा जाता था, जिसे कुछ साल पहले केंद्र सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि, एसडीपीआई ने हमेशा पीएफआई से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है और खुद को एक स्वतंत्र संगठन बताया है। ईडी की कार्रवाई को लेकर अभी और जानकारी सामने आ सकती है।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Pakur News Pakur Latest News ED Raids SDPI Office