logo

वीरेंद्र राम को सदर अस्पताल लेकर पहुंची ED का टीम, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

viru1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को लेकर ईडी की टीम सदर अस्पताल पहुंची है। वहां वीरेंद्र राम का कोरोना टेस्ट कराया गया। अब उन्हें ईडी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। संभवत वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। इसके बाद इस बात की भी बहुत संभावना है कि ईडी उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करे। बता दें कि बुधवार की शाम ईडी ने वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया है। सोमवार से ही वीरेंद्र राम के झारखंड, बिहार सहित देशभर के कुल 24 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी थी। मंगलवार को दूसरे दिन भी सुबह 5 बजे से ही छापेमारी शुरू हुई थी। 

नहीं दे पा रहे थे जवाब

बुधवार शाम वीरेंद्र राम को उनके घर से ED की ऑफिस लाया गया था। जहां ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर (ED joint director) सहित कई अधिकारियों ने वीरेंद्र राम से पूछताछ की थी। मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान वीरेंद्र राम ने अपनी काली कमाई को लेकर कोई सटीक जवाब नहीं दिया।  जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। दो दिनों तक चली ईडी की छापेमारी में भारी मात्रा में सोना-हीरे के जेवरात मिले हैं, जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।