logo

Ranchi : बच्चू यादव को ईडी ने 6 दिन की रिमांड पर लिया, शुरू होगी पूछताछ

BACCHU1.jpg

रांचीः
पत्थर कारोबारी बच्चू यादव को ईडी ने रिमांड पर ले लिया है। पहले तो ईडी ने बच्चू यादव को प्रभात कुमार शर्मा के अदालत में पेश किया जहां 10 दिन के रिमांड की मांग की गई लेकिन 6 दिन की ही रिमांड मिली। ईडी अब बच्चू यादव से आगे पूछताछ करेगी इससे और भी कई खुलासे होंगे। पंकज मिश्रा के काफ़ी करीबी माने जाते है। बता दें कि गुरुवार बच्चू यादव को ईडी ने गिरफ्तार किया था। 


पंकज मिश्रा के करीबी माने जाते हैं
आज सुबह पहले तो बच्चू यादव को पुछताछ के लिए ईडी कार्यालय लाया गया था वहां से उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। है। बीती रात बच्चू यादव को कोतवाली थाने में रखा गया था। बच्चू पंकज मिश्रा के करीबी माने जाते हैं। गौरतलब है कि ईडी के द्वारा 2 दिनों तक बच्चू यादव से पूछताछ की गई थी। बता दें कि 8 जुलाई को ईडी की टीम ने बच्चू यादव के ठिकानें पर छापेमारी की थी। बच्चू को पंकज मिश्रा का सबसे खास सहयोगी माना जाता है.