logo

गुमला में तैनात राजस्थान कैडर के IPS को चुनाव आयोग ने किया निलंबित, क्या है मामला

voting216.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने राज्स्थान कैडर के एक आईपीएस अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने आईपीएस अधिकारी किशन सहाय मीणा को निलंबित कर दिया है। किशन सहाय मीणा पर आयोग से बिना अनुमति के चुनाव ड्यूटी छोड़ने का आरोप है। उन्हें गुमला में पुलिस ऑब्जर्वर के तौर पर तैनात किया गया था। लेकिन वे चुनाव आयोग की अनुमति के बिना झारखंड से जयपुर लैट आए। झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी के रवि कुमार ने किशन सहाय मीणा के निलंबन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आयोग ने उन्हें गुमला में पुलिस ऑब्जर्वर के तौर पर तैनात किया था। लेकिन वे बिमार होने की बात कह कर जयपुर लैट गए। हालांकि उन्हें आयोग की ओर से जाने की अनुमति नहीं मिली थी। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। फिलहाल किशन मीणा की जगह दूसरे पुलिस ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking News Assembly Election Breaking Election News Live Jharkhand Elections Jharkhand Elections live Jharkhand Election News Jharkhand Election Update Assembly Elec