logo

गिरिडीह के इन गांवो में पहुंचा 32 हाथियों का झुंड, फसलों को पहुंचा रहा नुकसान

haathi.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
गिरिडीह में हाथियों का आतंक जारी है। 32 हाथियों का झुंड पीरटांड और मुफस्सिल थाना इलाके में विचरण कर रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। हाथियों के झुंड ने कई किसानों की फसलों को भी बर्बाद कर दिया है ।हाथियों का झुंड मुफस्सिल इलाके के जसपुर होते हुए पीरटांड के चम्पानगर के इलाके में पहुंचा और फिर गिरिडीह-डुमरी पथ नेशनल हाइवे को क्रॉस करने लगा। अचानक हाथियों को सड़क पर देखकर राहगीर ठिठक गए और वाहनों का पहिया थोड़ी देर के लिए थम सा गया। हालांकि इस दौरान रेंजर एसके रवि के नेतृत्व में वन विभाग की टीम डटी रही। हाथी जब नेशनल हाइवे को क्रॉस कर सुरक्षित तरीके से कुम्हरगड़िया जंगल में पहुंच गए तब जाकर वन विभाग की टीम को शांति मिली।

 
हाथियों का झुंड दिनभर जंगल में रहता है, लेकिन शाम को भोजन की तलाश में वे जंगल से बाहर निकलते हैं। इस दौरान, वे गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। पिछले दो दिनों में, हाथियों ने मुफस्सिल थाना इलाके के जसपुर पंचायत के तेरखा और बलहो गांवों में गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया है और चहारदीवारी तोड़ दी है। किसान मंटू मंडल, सुधीर मंडल, लच्छू देवी, खेलूं मंडल, विनोद मंडल, निरंजन मंडल और रंजीत मंडल की फसल को नुकसान पहुंचाया गया है। इसके अलावा, बुधवार की रात सिंदवरिया क्षेत्र में भी फसल को नुकसान पहुंचाने की खबर है।


इस मामले में रेंजर एसके रवि ने बताया कि 32 हाथियों का झुंड गिरिडीह में डेरा जमाकर बैठा हुआ है. झुंड अभी जंगल में ही है. जिसकी वजह से उन पर वन विभाग की टीम नजर बनाए हुए है.