रांची
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच के लिए कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह में अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को कोडरमा के एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह अपनी टीम के साथ गिरिडीह समाहरणालय पहुंचे, जहां उन्होंने गिरिडीह एसआईटी के साथ बैठक की। बैठक में प्रश्न पत्रों को स्ट्रांग रूम में रखने के दौरान हुई चूकों पर चर्चा हुई। साथ ही, यह भी जांचा गया कि किस अधिकारी को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, कौन-कौन से कर्मी और जवान तैनात थे, और ऐसी कौन सी परिस्थितियां बनीं कि टोटो (ई-रिक्शा) मंगानी पड़ी एवं बिजली कब गुल हुई थी।
कोडरमा पुलिस इस मामले में कोषागार पदाधिकारी, तिसरी बीडीओ, अग्रवाला प्लस टू उच्च विद्यालय के तत्कालीन केंद्राधीक्षक, स्ट्रांग रूम में तैनात सभी 10 शिक्षकों, स्ट्रांग रूम प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी और जवानों से पूछताछ कर सकती है। एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि बैठक के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञात हो कि मैट्रिक परीक्षा के अंग्रेजी और हिंदी विषयों के प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे, जो परीक्षा के दौरान मिले प्रश्न पत्रों से मेल खाते थे। इस घटना के बाद कोडरमा पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की और गिरिडीह से छह लोगों को गिरफ्तार किया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि प्रश्न पत्रों की चोरी गिरिडीह के स्ट्रांग रूम से की गई थी।