द फॉलोअप डेस्क
जुगशलाई विधायक मंगल कालिंदी ने झारखंड विधान सभा में शून्यकाल के दौरान सरकार से दलमा शिवमंदिर को तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर विकसित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि दलमा पहाड़ में स्थित "दलमा बाबा" शिवमंदिर एक प्राचीन और जागृत धार्मिक स्थल है, जहां हर वर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन और पूजन के लिए आते हैं, विशेषकर शिवरात्रि और श्रावण माह में इस मंदिर पर भारी भीड़ होती है। मंगल कालिंदी ने यह भी बताया कि मंदिर तक जाने वाली एकमात्र सड़क की हालत खराब है और श्रद्धालुओं और पर्यटकों के ठहरने की उचित व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी होती है। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि दलमा पहाड़ को तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर विकसित किया जाए, तो न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि पर्यटन को बढ़ावा मिलने से स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार के नए अवसर भी मिल सकेंगे।